देश का विदेशी पूंजी भंडार 59.37 करोड़ डॉलर घटा

बिजनस            Jun 09, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

देश के विदेशी पूंजी भंडार में एक जून को समाप्त सप्ताह के दौरान 59.37 करोड़ डॉलर की कमी दर्ज की गई है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की तरफ से शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, कुल विदेशी पूंजी भंडार 25 मई को समाप्त सप्ताह के 412.82 अरब डॉलर घटकर 412.23 अरब डॉलर हो गया।

देश के विदेशी पूंजी भंडार में विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां (एफसीए), स्वर्ण भंडार, विशेष आहरण अधिकार एसडीआर और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में आरबीआई की स्थिति शामिल होती है।

विदेशी पूंजी भंडार में सबसे बड़े घटक एफसीए समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान 8.31 करोड़ डॉलर घटकर 387.51 अरब डॉलर हो गया।

आंकड़े के अनुसार, देश के स्वर्ण भंडार के मूल्य में भी गिरावट आई है, और यह 51.10 करोड़ डॉलर घटकर 21.18 अरब डॉलर हो गया।

एसडीआर के मूल्य में छह लाख डॉलर की गिरावट आई और यह 1.49 अरब डॉलर हो गया। जबकि आईएमएफ में देश का खजाना आठ लाख डॉलर घटकर 2.02 अरब डॉलर हो गया।



इस खबर को शेयर करें


Comments