Breaking News

डीजल व् पेट्रोल की कीमतें सभी महानगरों में रिकॉर्ड उच्चस्तर पर

बिजनस            Aug 28, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

डीजल की कीमतें सोमवार को मुंबई को छोड़कर बाकी सभी महानगरों में रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंच गया, जबकि पेट्रोल की कीमतें भी प्रमुख शहरों में अबतक के सर्वोच्च स्तर के करीब पहुंच गईं। भारतीय तेल निगम की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में डीजल की कीमत 69.46 रुपये प्रति लीटर रही, जबकि रविवार को डीजल की कीमत 69.32 रुपये थी।

कोलकाता और चेन्नई में डीजल की कीमत क्रमश: 72.31 रुपये और 73.38 रुपये प्रति लीटर रही, जबकि रविवार को इन शहरों में डीजल की कीमतें क्रमश: 72.16 रुपये और 73.23 रुपये प्रति लीटर थी।

मुंबई में डीजल की कीमत सोमवार को 73.76 रुपये प्रति लीटर रही, जो 29 मई के सर्वोच्च स्तर 73.79 रुपये प्रति लीटर से मात्र पांच पैसे कम थी। रविवार को मुंबई में डीजल की कीमत 73.59 रुपये प्रति लीटर थी।

डीजल की कीमतें बढ़ने से महंगाई बढ़ सकती है, क्योंकि ढुलाई के काम में डीजल का ही इस्तेमाल किया जाता है।

डीजल की ही तरह पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि दर्ज की गई है और यह अबतक के सर्वोच्च स्तर के करीब पहुंच गई है। दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें सोमवार को क्रमश: 77.91 रुपये, 80.84 रुपये, 85.31 रुपये और 80.94 रुपये प्रति लीटर रहीं। जबकि रविवार को पेट्रोल की कीमतें इन शहरों में क्रमश: 85.20 रुपये, 80.80 रुपये, 86.24 रुपये और 81.43 रुपये प्रति लीटर थीं।

दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल अपने सर्वोच्च स्तर पर 29 मई को था, जब यह इन शहरों में क्रमश: 78.43 रुपये, 81.06 रुपये, 86.24 रुपये और 81.43 रुपये प्रति लीटर पर बिका था।



इस खबर को शेयर करें


Comments