Breaking News

आठ कोर उद्योगों की वृद्धि दर फरवरी में 5.3 फीसदी रही

बिजनस            Apr 03, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

आठ कोर उद्योगों का संयुक्त सूचकांक फरवरी में 123.1 अंक रहा, जो 2017 के फरवरी में दर्ज किए गए सूचकांक के मुकाबले 5.3 फीसदी ज्यादा है। वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। बयान में कहा गया कि वर्ष 2017-18 की अप्रैल-फरवरी अवधि के दौरान आठ कोर उद्योगों की संचयी उत्पादन वृद्धि दर 4.3 फीसदी रही। औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में शामिल वस्तुओं के भारांक (वेटेज) का 40.27 फीसदी हिस्सा आठ कोर उद्योगों में शामिल होता है।

फरवरी में कोयला उत्पादन (भारांक 10.33 फीसदी) 2017 के फरवरी मुकाबले 1.4 फीसदी बढ़ गया। अप्रैल-फरवरी, 2017-18 में कोयला उत्पादन की वृद्धि दर पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 1.6 फीसदी अधिक रही।

कच्चे तेल का उत्पादन (भारांक 8.98 फीसदी) फरवरी में पिछले साल की तुलना में 2.4 फीसदी गिर गया। वित्त वर्ष 2017-18 की अप्रैल-फरवरी अवधि में कच्चे तेल का उत्पादन बीते वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 0.8 फीसदी कम रहा।

इस साल फरवरी में प्राकृतिक गैस का उत्पादन (भारांक 6.88 फीसदी) 2017 के फरवरी मुकाबले 1.5 फीसदी गिर गया। वित्तवर्ष 2017-18 की अप्रैल-फरवरी अवधि में प्राकृतिक गैस का उत्पादन पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 3.1 फीसदी बढ़ गया।

पेट्रोलियम रिफाइनरी उत्पादों का उत्पादन (भारांक 28.04 फीसदी) फरवरी में 7.8 फीसदी बढ़ गया। वित्तवर्ष 2017-18 के अप्रैल-फरवरी में पेट्रोलियम रिफाइनरी उत्पादों का उत्पादन पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 4.9 फीसदी अधिक रहा।

फरवरी के दौरान उर्वरक उत्पादन (भारांक 2.63 फीसदी) 5.3 फीसदी बढ़ गया। अप्रैल- 2017-18 के अप्रैल-फरवरी अवधि में उर्वरक उत्पादन बीते वित्तवर्ष की इसी अवधि की तुलना में 0.2 फीसदी कम रहा।

फरवरी में इस्पात उत्पादन (भारांक 17.92 फीसदी) 5.0 फीसदी बढ़ गया। 2017-18 के अप्रैल-फरवरी में इस्पात उत्पादन पिछले वित्तवर्ष की समान अवधि के मुकाबले 5.9 फीसदी ज्यादा रहा।

फरवरी के दौरान सीमेंट उत्पादन (भारांक 5.37 फीसदी) 2017 के फरवरी के मुकाबले 22.9 फीसदी ज्यादा रहा। 2017-18 के अप्रैल-फरवरी के दौरान सीमेंट उत्पादन बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 5.7 फीसदी अधिक रहा।

फरवरी के दौरान बिजली उत्पादन (भारांक 19.85 फीसदी) में 2017 के फरवरी के मुकाबले 4.0 फीसदी का इजाफा हुआ। 2017-18 के अप्रैल-फरवरी में बिजली उत्पादन पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 5.2 फीसदी अधिक रहा।



इस खबर को शेयर करें


Comments