Breaking News

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल व डीजल की कीमतें रोज नई ऊंचाइयों पर

बिजनस            Aug 31, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो। 

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में आई तेजी के बाद पेट्रोल व डीजल की कीमतें रोज नई ऊंचाइयों को छू रही हैं। तेल विपणन कंपनियों ने शुक्रवार को भी डीजल और पेट्रोल का दाम बढ़ा दिया। देश के चार महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें नई ऊंचाई पर पहुंच गई।

दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल व डीजल की कीमतें क्रमश: 78.52 रुपये व 70.21 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 85.93 रुपये और डीजल 74.54 रुपये प्रति लीटर मिल रही है। वहीं कोलकता में पेट्रोल 81.44 रुपये और डीजल में 73.06 रुपये प्रति लीटर तो चेन्नई में पेट्रोल 81.58 रुपये और डीजल 74.10 रुपये लीटर है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में शुक्रवार को ब्रेंट में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई और यह 77.92 प्रति बैरल था। घरेलू वायदा बाजार एमसीएक्स पर सितंबर क्रूड वायदा 5009 रुपये से फिसलकर 4988 रुपये प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments