Breaking News

सीएआईटी : वालमार्ट-फ्लिपकार्ट सौदे के खिलाफ व्यापारी करेंगे हड़ताल

बिजनस            Aug 21, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) ने वालमार्ट-फ्लिपकार्ट सौदे के खिलाफ 28 सितंबर को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का सोमवार को आह्वान किया है।

सीएआईटी के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने आईएएनएस को बताया, "हम फ्लिपकार्ट-वालमार्ट सौदे के खिलाफ 28 सितंबर को भारत कारोबार बंद का आयोजना कर रहे हैं। हम सरकार से इस सौदे को रद्द करने की मांग करते हैं, क्योंकि यह क्षेत्र के खिलाफ है।"

उन्होंने कहा, "हमने सौदे के खिलाफ सार्वजनिक समर्थन हासिल करने के लिए मेगा ट्रेडर्स विरोध मार्च जैसी अन्य गतिविधियों की योजना बनाई है।"

इसके साथ ही सीएआईटी ने 28 सितंबर की हड़ताल के बाद 15 सितंबर को देशव्यापी रथयात्रा निकालने और 16 सितंबर को मेगा ट्रेडर्स रैली निकालने का आह्वान किया है।

वाटमार्ट ने शनिवार को घोषणा की थी कि उसने ई-कॉमर्स दिग्गज फ्लिपकार्ट के करीब 77 फीसदी शेयरों का अधिग्रहण पूरा कर लिया है, जबकि बाकी की हिस्सेदारी कंपनी के अन्य शेयरधारकों के पास है, जिसमें फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक बिनी बंसल, टेंसेंट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प शामिल है।

वालमार्ट ने सौदे के बाद इक्विटी फंडिग के जरिए फ्लिपकार्ट में 2 अरब डॉलर का नया निवेश किया है। साथ ही भारत में फ्लिपकार्ट और वालमार्ट को अलग-अलग कंपनी के नाम से कारोबार जारी रखने की घोषणा की है।



इस खबर को शेयर करें


Comments