Breaking News

जीएसटी - महानगरों को घरेलू पीएनजी, सीएनजी के लिए करना पड़ेगा अधिक भुगतान

बिजनस            Aug 03, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

मुंबई। जीएसटी लागू होने के बाद महानगरो में इसके प्रत्यक्ष प्रभाव देखने को मिल रहे हैं। मुंबर्इ में जीएसटी के प्रभाव में आकर महानगर गैस लिमिटेड ने गुरुवार को वाहन मालिकों के लिए तत्काल प्रभाव से पीएनजी और सीएनजी के दाम बढ़ा दिए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीएनजी का दाम 0.19 रुपये प्रति इकाई एवं सीएनजी का दाम 0.32 प्रति किलोग्राम बढ़ाया गया है, बढ़े दाम तत्काल प्रभाव से दो-तीन अगस्त मध्यरात्रि से लागू हो गए। घरेलू पीएनजी के संशोधित खुदरा बिक्री मूल्य के स्लैब एक में प्रति इकाई 24.42 रुपये से 26.61 प्रति इकाई की वृद्धि हुई है। इसी तरह वाहन मालिकों लिए सीएनजी की खुदरा बिक्री का दाम 40.82 प्रति किलोग्राम से 41.14 प्रति किलोग्राम हो गया है। घरेलू पीएनजी ग्राहकों के लिए स्लैब-2 में तत्काल प्रभाव से 0.19 रुपये प्रति इकाई की वृद्धि हुई है।

उधर दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी की कीमत में 1.11 रुपये किलो जबकि घरों में पाइप के जरिये पहुंचने वाली रसोई गैस के दाम में 33 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गयी है। एक जुलाई से लागू जीएसटी के तहत नई कर की दर के कारण यह वृद्धि की गयी है।

जीएसटी के कार्यान्वयन के बाद स्थानीय निकाय और चुंगी के उन्मूलन के बाद मुंबई के बाहर के नगरपालिका इलाकों में पीएनजी और सीएनजी दोनों की बिक्री कीमतों को तर्कसंगत बनाया गया है और आपूर्ति क्षेत्रों में यह सामान्य रहेगा।



इस खबर को शेयर करें


Comments