Breaking News

रेवांचल एक्सप्रेस सहित 10 स्पेशल ट्रेनें दिसंबर तक चलेंगी

खास खबर            Jul 13, 2019


मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्टेशन से चलने वाली रीवा-भोपाल एक्सप्रेस समेत 10 स्पेशल ट्रेनें अब दिसंबर तक चलेंगी।

पहले यह जुलाई और अगस्त के पहले सप्ताह तक ही चलनी थीं। अब इनकी अवधि करीब 5 महीने और बढ़ा दी गई है।

यह सप्ताह में एक ही दिन रहेंगी। यह निर्णय पश्चिम मध्य रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लिया है।

यह सभी गाड़ियां अपने निर्धारित दिन, ठहराव (हॉल्ट), समय-सारणी और कोच कम्पोजीशन के अनुसार ही चलेंगी।

जुलाई और अगस्त के पहले सप्ताह तक थीं इनकी अवधि, अब पांच माह और बढ़ाई

गाड़ी संख्या ट्रेन का नाम दिन अवधि बढ़ाई
01664 हबीबगंज-धारवाड़ एक्सप्रेस शुक्रवार 27 दिसंबर तक
01663 धारवाड़-हबीबगंज एक्सप्रेस शनिवार 28 दिसंबर तक
01665 हबीबगंज-अगरतला एक्सप्रेस बुधवार 25 दिसंबर तक
01666 अगरतला-हबीबगंज एक्सप्रेस शनिवार 28 दिसंबर तक
02195 रीवा-भोपाल एक्सप्रेस शनिवार 28 दिसंबर तक
02196 भोपाल-रीवा एक्सप्रेस शनिवार 28 दिसंबर तक
01706 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस गुरुवार 26 दिसंबर तक
01705 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर एक्सप्रेस शनिवार 28 दिसंबर तक

15 जुलाई से एलएचबी कोच से चलेगी सोमनाथ एक्सप्रेस : जबलपुर-सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस 15 जुलाई से पूरी तरह लिंक हॉफमेन बुश (एलएचबी) कोच वाली गाड़ी हो जाएगी। मई के पहले सप्ताह में इसके दो रैक ही एलएचबी कोच वाले थे। (11466/11465) जबलपुर-सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस (वाया बीना) एवं 17 जुलाई से (11464/11463) जबलपुर-सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस (वाया इटारसी) एलएचबी कोच से चलेगी। (11466/11464) जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस में फर्स्ट एसी का 1, सेकंड एसी का 1, थर्ड एसी के 5, शयनयान के 11, सामान्य क्लास के 4 समेत कुल 24 कोच होंगे। वहीं (11465/11463) सोमनाथ-जबलपुर में फर्स्ट एसी के 1, सेकंड एसी के 2, थर्ड एसी के 4 समेत कुल 22 कोच होंगे।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments