Breaking News

मध्यप्रदेश से हैं मोदी की बुलेट ट्रेन के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर 

खास खबर            Sep 16, 2017


मल्हार मीडिया।
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे द्वारा हाल ही में अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन परियोजना का जिम्मा मध्यप्रदेश के इंजीनियर प्रदीप अहीरकर को सौंपा गया है। प्रदीप अहीरकर को नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड का चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर बनाया गया हैं। अहीरकर इंदौर से ताल्लुक रखते हैं।

अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन की विशेषता यह है कि वह दो घंटे में 600 किलोमीटर का सफर तय करेगी और मुंबई में 40 किलोमीटर समुद्री मार्ग से इसे सफर करना पड़ेगा।

प्रदीप अहीरकर ने 86 में बाल विनय मंदिर से हायर सैकेण्ड्री करने के बाद इंजीनियरिंग के क्षेत्र को चुना था और इसके बाद एसजीएसआईटीएस से बीई कर वर्ष 97 में यूपीएससी बैच की इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस के अधिकारी बन गए थे। वे पूर्व में भी वड़ोदरा स्टेशन पर विभिन्न कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट और अंडरब्रिज प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। 

गौरतलब हैं कि अहीरकर चीन में हैवी हाल ट्रेन एवं हाईस्पीड ट्रेनों के प्रशिक्षण और सिंगापुर व मलेशिया में प्रबंधन प्रशिक्षण के लिए नामित हो चुके हैं। 86 बैच के ही पूर्व छात्र अनमोल तिवारी ने कहा कि उनके ही बीच के एक छात्र के इतनी ऊंचाई पर चले जाने से सारे छात्रों में खुशी की लहर हैं।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments