Breaking News

छतरपुर के मुस्लिम समाज ने लिया फैसला दुष्कर्मियों को नहीं देंगे कब्रिस्तान में जगह

खास खबर            Jun 13, 2019


इमरान खान।
मध्यप्रदेश के छरतरपुर जिले में बीते दिनों हुई घटनाओं को मुस्लिम समाज ने गंभीरता से लेते हुए आज गुरुवार सुबह 10 बजे शहर की जामा मस्जिद में पेश इमाम मौलाना मुनव्वर रजा कादरी की सदारत में शहर के मुस्लिमों को बैठक बुलाई गई।

बैठक में शहर में अमन शांति बनाए रखने के उद्देश्य से अहम फैसले लिए। बैठक में सर्वसम्मति से घिनौनी हरकतों के आरोपियों का सामाजिक बहिष्कार करते हुए उनके समाज में आने जाने पर पाबन्दी लगाने का फैसला किया।

साथ ही भविष्य में ऐसी घिनौनी घटना से शहर को बचाने के लिए भविष्य में अगर किसी मुस्लिम समुदाय के व्यक्ति के द्वारा कृत्य किया जाता है तो उसका सामाजिक बहिष्कार के साथ ही मृत होने पर कब्रिस्तान तक में जगह न देने का फैसला किया।

इसके अलावा आपराधिक घटनाओं के पीछे कहीं न कहीं नशाखोरी का अहम योगदान है शराब आदि नशा करने वाले युवाओं और उनके परिवार के खिलाफ भी सख्त कदम उठाने पर सहमति बनी।

बैठक में जामा मस्जिद के पूर्व सदर बब्बू राईन ने कहा कि शहर की अमन शांति की मिसाल दी जाती है, इसको चंद खराब लोगों के चलते मिटने नहीं देंगे, इसलिए बैठक कर अहम फैसले लिए गए ताकि भविष्य में मुस्लिम समाज का कोई भी युवक किसी भी बहन बेटी के साथ घिनौनी हरकत न करें और अपने शहर की गंगा जमुनी तहजीब कायम रहे।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments