Breaking News

छोटा राजन पत्रकार डे हत्या मामले में दोषी करार

मीडिया            May 02, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) की एक विशेष अदालत ने बुधवार को जून 2011 के पत्रकार जे.डे के सनसनीखेज हत्या मामले में माफिया डॉन राजेंद्र एस. निखलजे उर्फ छोटा राजन को दोषी करार दिया। विशेष सरकारी अभियोजक प्रदीप घराट ने आईएएनएस को बताया कि विशेष न्यायाधीश समीर अदकार ने सहआरोपी पत्रकार जिग्ना वोरा को बरी कर दिया, जिस पर इस हत्या की साजिश रचने का आरोप था।

मामले में कुल 11 आरोपी थे, जिनमें से आठ दोषी पाए गए हैं।

मुंबई के उपनगरीय इलाके में सार्वजनिक स्थान पर दिन दहाड़े डे की क्रूरता से हत्या कर दी गई थी। डे की हत्या के करीब सात साल बाद यह फैसला आया है।



इस खबर को शेयर करें


Comments