Breaking News

सप्रे संग्रहालय द्वारा दी जाने वाली फेलोशिप की विस्तृत जानकारी

मीडिया            Nov 16, 2017


मल्हार मीडिया।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित माधवराव सप्रे स्मृति समाचारपत्र संग्रहालय एवं शोध संस्थान ने युवा पत्रकारों से दो फेलोशिप के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए हैं। इनमें से एक ‘आचार्य महावीरप्रसाद द्विवेदी फेलोशिप’ है और दूसरी ‘गंगाप्रसाद ठाकुर पत्रकारिता फेलोशिप’ है।

फेलोशिप के लिए 25 से 40 वर्ष तक की आयु के युवा पत्रकारों से 1 से 30 नवंबर तक प्रस्ताव बुलाए गए हैं। प्रस्ताव के साथ फेलोशिप के प्रस्तावित विषय की विस्तृत रूपरेखा (सिनाॅप्सिस) प्रस्तुत करना है।

फेलोशिप एक वर्ष के लिए है। प्रत्येक के लिए 50,000/- मानदेय निर्धारित है। प्रिंट एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के युवा पत्रकार फेलोशिप के लिए निर्धारित प्रपत्र में आवेदन कर सकते हैं। आवेदनों और सिनाॅप्सिस की छानबीन इंडियन एक्सप्रेस के पूर्व संपादक श्री चंद्रकांत नायडू की अध्यक्षता में गठित विषय विशेषज्ञों की समिति करेगी। विस्तृत जानकारी:—

 


Tags:

review-meetign-of-gwalior ips-akhil-patel dindouri-sp

इस खबर को शेयर करें


Comments