Breaking News

सागर विवि के पत्रकारिता विभाग की एलुमिनी मीट पर बैठक संपन्न

मीडिया            Dec 25, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो सागर।
मध्यप्रदेश के सागर में स्थित डॉ.हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के संचार एवम पत्रकारिता विभाग की एलुमिनी मीट 14 और 15 अप्रेल को सागर में होगी। इसमें अनेक मुद्दों पर चर्चा होगी। जिसमें देश और विदेश के विभिन्न मीडिया संस्थानों और अन्य क्षेत्रों में कार्यरत साथी हिस्सा लेंगे। मीट की तैयारियों को लेकर आज पूर्व छात्रों की एक बैठक हुई। जिसमे अनेक निर्णय लिए गए।अगली बैठक 21 जनवरी को होगी।

बैठक में दानवीर, शिक्षा शास्त्री कुलपति डॉ हरिसिंह गौर की पुण्यतिथि पर दो मिनिट का मौन रखकर श्रधांजली दी गई। इस मौके पर एलुमिनी का मोनो जारी किया गया। इसी के साथ आज से एलुमिनी मीट पंजीयन भी सशुल्क शुरू किया गया । इस अवसर पर आठ पूर्व छात्रों ने करीब 58 हजार रुपये पंजीयन शुल्क के अलावा राशि कार्यक्रम हेतु राशि प्रदान की ।

बैठक में तय हुआ कि विवि संबधी कामकाज पत्रकारिता विभाग के माध्यम से होंगे । स्मारिका में जिसमे विवि ,डॉ गोर और पत्रकारिता विभाग का परिचय, सभी शिक्षकों और छात्रों का परिचय और फोटो,दिवंगत गुरुजनों और साथियो की श्रद्धा पूर्वक नमन सहित जानकारी, विभाग की पुरानी फोटो शिक्षकों ,विधार्थियो और उनके टूर आदि के ग्रुप फोटो और सभी साथियों की अपडेट स्थिति का ब्यौरा होगा। इसमे प्रत्येक बेच की गतिविधियों की जानकारी बेच संयोजक देंगे ।एक मेल आईडी बनाकर सभी से उसपर जानकारी मंगवाई जाएगी।

एलुमिनी की वेबसाईट, फेसबुक पेजऔर नया व्हाट्सप ग्रुप बनेगा ,जिसमे सागर ,भोपाल और दिल्ली के साथी एडमिन बनेगे। सभी साथियों को डिग्री ,स्मृति चिन्ह देना भी प्रस्तावित है।
के पी दुबे ,वीनू राणा ,ललित मोहन ,विभाग अध्यक्ष ,पत्रकारिता विभाग ,भोपाल से पधारे पत्रकार दीपक तिवारी ,सुनीत ताम्रकार ,शरद गुप्ता ,चंदू चौबे ,ब्रजेश त्रिपाठी,सुदेशतिवारी , शेलेन्द्र ठाकुर , रजनीश जैन,अनिल पुरोहित ,राजेश श्रीवास्तव, विनोद आर्य ,गुंजन शुक्ला ,डॉ विवेक तिवारी ,राहुल सिलाकारी , अभीषेक यादव ,आशीष द्विवेदी ,राजिक अली ,पंकज सोनी ,रत्नेश रावत ,आशीष ज्योतिषी , आशीष भाईजी ,विवेक अग्रवाल आदि उपस्थित थे ।

 


Tags:

ias-transfer

इस खबर को शेयर करें


Comments