वर्तिका नंदा को मिलेगा राष्ट्रीय माधवराव सप्रे पुरूस्कार

मीडिया            May 29, 2018


मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित माधवराव सप्रे स्मृति समाचारपत्र संग्रहालय एवं शोध संस्थान, का प्रतिष्ठित राष्ट्रीय अलंकरण समारोह बुधवार, 30 मई को पूर्वाह्न 10 बजे आयोजित किया जा रहा है।

नामवर टीवी पत्रकार और लेखक डा. वर्तिका नन्दा को माधवराव सप्रे पुरस्कार से अलंकृत किया जाएगा। उन्हें 21,000/- रुपये सम्मान निधि, प्रशस्ति पत्र, शाल और लेखनी भेंट किए जाएँगे। पत्रकार-लेखक श्री अरविन्द कुमार सिंह को महेश सृजन सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

उन्हें 11,000/- रुपये सम्मान निधि, प्रशस्ति पत्र, शाल एवं लेखनी भेंट किए जाएँगे। अलंकरण समारोह के मुख्य अतिथि जनसंपर्क मंत्री डा. नरोत्तम मिश्र होंगे। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति जगदीश उपासने अध्यक्षता करेंगे।

सप्रे संग्रहालय की निदेशक डा. मंगला अनुजा ने बताया कि डा. वर्तिका नन्दा टेलीविजन की लब्धप्रतिष्ठ पत्रकार, मीडिया की प्रवीण प्राध्यापक, बहुप्रशंसित लेखक और प्रामाणिक जेल सुधारक हैं।

वे मीडिया और साहित्य के ज़रिए महिला अपराधों के प्रति जागरूकता लाने के लिए भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी से 2014 में स्त्री शक्ति पुरस्कार से सम्मानित हो चुकी हैं।

उनकी पुस्तक ‘टेलीविजन और अपराध पत्रकारिता’ को भारत सरकार ने भारतेन्दु हरिष्चंद्र पुरस्कार से सम्मानित किया है। जेलों पर अपने कामों की वजह से दो बार लिम्का बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स में शामिल हुईं। वे जेलों पर अपनी तरह की अनूठी श्रृंखला-तिनका तिनका-की संस्थापक हैं और मीडिया और जेलों को आपस में जोड़ रही हैं। 2018 में सुप्रीम कोर्ट ने देश की जेलों की अमानवीय स्थिति के संबंध में जेलों में महिलाओं और बच्चों की स्थिति की आकलन प्रक्रिया में शामिल किया।

वे जीटीवी, एनडीटीवी और लोकसभा टीवी चैनल में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी हैं। संप्रति लेडी श्रीराम कालेज, दिल्ली में पत्रकारिता की प्राध्यापक हैं।


श्री अरविन्द कुमार सिंह हिन्दी के सुलेखक और पत्रकार हैं। संप्रति राज्यसभा टीवी में संसदीय और कृषि विषयों के प्रभारी संपादक हैं। अनेक पुरस्कारों से सम्मानित श्री सिंह की दस्तावेजी पुस्तक ‘भारतीय डाक : सदियों का सफरनामा’ चर्चित है।

इस अवसर पर सिनेमा पर उत्कृष्ट लेखन के लिए हाल ही राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित श्री सुनील मिश्र का सत्कार भी किया जाएगा।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments