देश के पहले नेपाली चैनल पर गिरी ममता सरकार की गाज

मीडिया            Jul 24, 2017


मल्हार मीडिया डेस्क।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता सरकार ने एक टीवी चैनल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल उनकी सरकार ने सिलीगुड़ी स्थित देश के पहले नेपाली टीवी चैनल एबीएन न्यूज नेटवर्क के कार्यालय को बंद कर दिया है।

दरअसल, चैनल पर आरोप लगाया गया है कि उसने गोरखालैंड की मांग को लेकर लोगों में असंतोष पैदा करने की कोशिश की है। बता दें कि यह कार्रवाई जलपाईगुड़ी के सूचना व सांस्कृतिक विभाग की शिकायत के आधार पर की गई है।

पुलिस ने चैनल के दफ्तर पर छापेमारी की, कुछ कागजात बरामद किए और उसके बाद दफ्तर बंद कर दिया। पुलिस का कहना है कि इसने पब्लिक सर्वेंट्स ऑर्डर का उल्लंघन करने के साथ लोगों के समूहों के बीच टकराव को बढ़ाने देने का काम किया है।

वहीं, चैनल का कहना है कि वह ईमानदारी और निष्ठा से काम करते आए हैं। टीवी नेटवर्क के सीईओ स्वप्निल चटर्जी ने कहा, ‘यह चैनल केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय के तहत सेटेलाइट टीवी चैनल के रूप में दर्ज है। बीते महीने से दार्जिलिंग में इंटरनेट और केबल टीवी बंद कर दिया गया है। मैं इस ओर प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री और सूचना-प्रसारण मंत्रालय का ध्यान दिलाना चाहता हूं।’

S4M

 



इस खबर को शेयर करें


Comments