Breaking News

मीडिया दरवाजा पीटता रहा, हो गई कमलनाथ की प्रेस कांफ्रेंस

मीडिया            May 01, 2018


केशव दुबे।
मध्यप्रदेश कांग्रेस में नए अध्यक्ष के पदभार संभालते ही मंगलवार को लंबे अरसे के बाद कांग्रेस का गैरअनुशासित स्वरूप दिखाई दिया।

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सामने आयोजित सभा के बाद जब नेतागण प्रेस कांफ्रेंस के लिए जाने लगे, तो मीडियाकर्मी भी धक्का-मुक्की के शिकार हुए। जैसे-तैसे मीडिया प्रतिनिधि काफ्रेंस हॉल तक पहुंचे, तो मेन गेट ही बंद मिला।

लंबे समय तक दरवाजा पीटने के बाद मीडियाकर्मियों को निराश होकर लौटना पड़ा। प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष कमलनाथ ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया।

कमलनाथ के साथ सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, सांसद विवेक तन्खा, सुरेश पचौरी, जीतू पटवारी, बाला बच्चन, कांतिलाल भूरिया आदि रोड शो करते हुए प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे।

सुबह 11 बजे राजाभोज एयरपोर्ट से रवाना हुआ रोड शो शाम करीब 5.30 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचा। इसके बाद प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर ही सभा आयोजित की गई।

सभा के बाद जब सभी नेता उठकर प्रेस कांफ्रेंस के लिए अंदर जाने लगे, तो धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई। कार्यकर्ताओं की भीड़ और पुलिस की सख्ती के कारण मीडियाकर्मियों को अंदर जाने के लिए भारी मशक्कत करना पड़ी।

चुनिंदा मीडियाकर्मी ही नेताओं के साथ कांफ्रेंस हॉल में पहुंच सके। बाकी मीडिया प्रतिनिधि जब कांफ्रेंस हॉल तक पहुंचे, तो हॉल का मुख्य दरवाजा बंद हो चुका था। हॉल के बाहर मौजूद करीब 25 मीडियाकर्मियों ने काफी देर तक दरवाजा बजाकर उसे खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला।

घुप अंधेरे और तेज गर्मी के बीच मीडिया के लोग करीब आधा घंटे तक दरवाजा खुलवाने का प्रयास करते रहे। मीडियाकर्मियों की इस भीड़ में कई महिला पत्रकार भी शामिल थीं। आखिरकार जब कांग्रेस सेवा दल के कुछ लोग अंदर मौजूद कांग्रेस पदाधिकारियों से संपर्क करने में सफल हुए, तो उन्हें बताया गया कि कांफ्रेंस पूरी हो चुकी है। आखिरकार निराश होकर मीडिया
प्रतिनिधियों को बाहर से ही वापस लौटना पड़ा।

केशव दुबे वरिष्ठ पत्रकार हैं और हिंदुस्थान समाचार एजेंसी में कार्यरत हैं। यह रिपोर्ट उनकी आंखोंदेखी है।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments