Breaking News

युवा पत्रकारों को सप्रे संग्रहालय देगा फेलोशिप, मंगाये गये आवेदन

मीडिया            Oct 25, 2017


मल्हार मीडिया भोपाल।
माधवराव सप्रे स्मृति समाचारपत्र संग्रहालय एवं शोध संस्थान, भोपाल ने युवा पत्रकारों से दो फेलोशिप के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए हैं। इनमें से एक ‘आचार्य महावीरप्रसाद द्विवेदी फेलोशिप’ है और दूसरी ‘गंगाप्रसाद ठाकुर पत्रकारिता फेलोशिप’ है। फेलोशिप के लिए 25 से 40 वर्ष तक की आयु के युवा पत्रकारों से 1 से 30 नवंबर तक प्रस्ताव बुलाए गए हैं। प्रस्ताव के साथ फेलोशिप के प्रस्तावित विषय की विस्तृत रूपरेखा (सिनाॅप्सिस) प्रस्तुत करना है।

फेलोशिप एक वर्ष के लिए है। प्रत्येक के लिए 50,000/- मानदेय निर्धारित है। प्रिंट एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के युवा पत्रकार फेलोशिप के लिए निर्धारित प्रपत्र में आवेदन कर सकते हैं। आवेदनों और सिनाॅप्सिस की छानबीन इंडियन एक्सप्रेस के पूर्व संपादक श्री चंद्रकांत नायडू की अध्यक्षता में गठित विषय विशेषज्ञों की समिति करेगी।

सप्रे संग्रहालय के संस्थापक-संयोजक विजयदत्त श्रीधर और फेलोशिप समिति के अध्यक्ष चंद्रकान्त नायडू ने बताया कि युवा पत्रकारों में मौलिक और अछूते विषयों में गहन अध्ययन, तथ्य संकलन, विश्लेषण, बेहतर भाषा और भाव-अभिव्यक्ति एवं संप्रेषण कला को परिमार्जित और प्रोत्साहित करना फेलोशिप का उद्देश्य है।

आचार्य महावीरप्रसाद द्विवेदी फेलोशिप के लिए आवेदन का दायरा राष्ट्रीय होगा। इस फेलोशिप के अंतर्गत साहित्य, कला, संस्कृति, भाषा, पुरातत्व, पुरालेख संबंधी विषय होंगे। जीवनवृत्त स्वीकार नहीं होंगे। भारतीय भाषाओं में अंतरसंवाद पर विशेष जोर रहेगा।

गंगाप्रसाद ठाकुर पत्रकारिता फेलोशिप के लिए आवेदन का दायरा मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ होगा। इस अध्ययन में सामाजिक सरोकारों को वरीयता दी जाएगी। ज्ञान-विज्ञान, शिक्षा, चिकित्सा, कृषि-पर्यावरण, प्रदूषण, लोक प्रशासन, पंचायत राज, सामाजिक समरसता आदि विषय क्षेत्रों से फेलोशिप का विषय चुना जा सकता है।

फेलोशिप समिति में श्री चंद्रकान्त नायडू अध्यक्ष तथा डा. रामाश्रय मिश्र ‘रत्नेश’, डा. शिवकुमार अवस्थी, सर्वश्री राकेश दीक्षित एवं विजय मनोहर तिवारी, गिरीश उपाध्याय सदस्य हैं।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments