किम जोंग ने अमेरिका जाने के ट्रंप के निमंत्रण को स्वीकारा

राष्ट्रीय            Jun 13, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वाशिंगटन आने के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, किम और ट्रंप के बीच मंगलवार को सिंगापुर में ऐतिहासिक द्विपक्षीय वार्ता हुई थी।

उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) के मुताबिक, इस बैठक के दौरान किम जोंग उन ने ट्रंप को उनकी सुविधानुसार प्योंगयांग आने का न्यौता दिया था और ट्रंप ने भी किम को अमेरिका आने का निमंत्रण दिया था।

केसीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने कहा कि वह उचित समय पर प्योंगयांग का दौरा करेंगे और वह किम जोंग के व्हाइट हाउस में आने का भी स्वागत करेंगे।

केसीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, "दोनों नेताओं ने एक-दूसरे के निमंत्रण को बड़ी खुशी से स्वीकार किया।"



इस खबर को शेयर करें


Comments