Breaking News

मोदी राष्ट्रपति से मिले, विदेश के दौरों की जानकारी दी

राष्ट्रीय            Jun 12, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

चीन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) सम्मेलन में भाग लेकर वापस आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से यहां राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की और उन्हें इस बैठक के अलावा हाल के दक्षिणपूर्व एशिया के देशों के किए गए दौरे की भी जानकारी दी। राष्ट्रपति भवन ने एक ट्वीट में कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात की और दक्षिणपूर्व एशिया की हालिया यात्राओं और चीन के एससीओ सम्मेलन की जानकारी दी।"

चीन की अगुवाई वाली एससीओ में पिछले साल शामिल होने के बाद भारत ने पहली इसकी बैठक में रविवार को भाग लिया और एक बार फिर चीन की बेल्ट और रोड परियोजना में शामिल होने से इनकार किया, जबकि बाकी सदस्य देशों में संयुक्त घोषणापत्र में चीन की इस पहल का समर्थन किया।

इससे पहले मोदी ने दक्षिणपूर्व एशिया के तीन देशों - इंडोनेशिया, मलेशिया और सिंगापुर का पांच दिवसीय दौरा किया था, जो 29 मई से शुरू हुआ था।



इस खबर को शेयर करें


Comments