Breaking News

उत्तर कोरिया 2020 तक परमाणु हथियारों को खत्म करे - अमेरिका

राष्ट्रीय            Jun 14, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो का कहना है कि वाशिंगटन चाहता है कि उत्तर कोरिया 2020 तक परमाणु निरस्त्रीकरण के लक्ष्य को पूरा करे। डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग उन के बीच सिंगापुर में हुई बैठक के बाद बुधवार को यह बयान आया।

उत्तर कोरिया ने बयान में कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्ण निरस्त्रीकरण की दिशा में काम करने पर सहमति जताई लेकिन इस दस्तावेज में यह स्पष्ट नहीं था कि प्योंगयांग कब और कैसे ऐसा करेगा।

पोम्पियो ने दक्षिण कोरिया के दौरे पर कहा था कि उत्तर कोरिया के साथ अभी एक बड़ा समझौता होना बाकी है।

उन्होंने कहा, "बड़े पैमाने पर निरस्त्रीकरण। हमें उम्मीद है कि इस लक्ष्य को ढाई साल में हासिल किया जा सकता है।"

अमरीकी विदेश मंत्री का यह बयान सिंगापुर में ट्रंप और उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन की मुलाकात के एक दिन बाद आया है।

सिंगापुर में दोनों नेताओं के बीच कोरियाई प्रायद्वीय को पूरी तरह से परमाणु हथियारों से मुक्त करने की दिशा में बढ़ने पर सहमति बनी थी लेकिन इस समझौते में इस बात का ब्योरा नहीं दिया गया है कि उत्तर कोरिया कब और कैसे अपने हथियार छोड़ेगा, यही वजह है कि इस समझौते की आलोचना भी हो रही है।



इस खबर को शेयर करें


Comments