Breaking News

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 75 रुपये लीटर तक पहुंची

राष्ट्रीय            May 15, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो। 

राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत मंगलवार को 74.95 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई, जोकि हाल के महीनों की सबसे ऊंची कीमत है। इससे पहले साल 2013 के सितंबर में पेट्रोल 76.06 रुपये प्रति लीटर बिका था। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) द्वारा पिछले 19 दिनों से कीमत में वृद्धि नहीं करने के बाद सोमवार से लगातार दूसरे दिन इसमें वृद्धि की गई है।

अन्य महानगरों में भी पेट्रोल की कीमत नई ऊंचाई पर है। आईओसी वेबसाइट के आंकड़ों से पता चलता है कि मंगलवार को कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 77.65 रुपये, 82.79 रुपये और 77.77 रुपये प्रति लीटर रही।

इन शहरों में पिछली सर्वाधिक कीमत 78.03 रुपये (कोलकाता में साल 2014 के अगस्त में), 83.62 रुपये (मुंबई में साल 2013 के सितंबर में) और 79.55 रुपये (चेन्नई में साल 2013 के सितंबर में) थी।

डीजल भी अब तक की सर्वाधिक ऊंचाई पर पहुंच चुका है। मंगलवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में इसकी कीमत क्रमश: 66.36 रुपये, 68.90 रुपये, 70.66 रुपये और 70.02 रुपये प्रति लीटर रही।

ईधन कीमतों में हो रही बढ़ोतरी का कारण दुनिया भर में कच्चे तेल की कीमत में हो रही बढ़ोतरी है। ब्रेंट क्रूड की वर्तमान कीमत करीब 78 डॉलर प्रति बैरल (एक बैरल 159 लीटर के बराबर) है।



इस खबर को शेयर करें


Comments