Breaking News

प्रधानमंत्री मोदी ने मकर संक्रांति, पोंगल, माघ बिहू व उत्तरायण पर देशवासियों को बधाई दी

राष्ट्रीय            Jan 14, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मकर संक्रांति, पोंगल, माघ बिहू व उत्तरायण पर देशवासियों को बधाई दी और समाज को ज्यादा शांतिपूर्ण व समृद्धि बनाने का आह्वान किया। अपने श्रृंखलाबद्ध ट्वीट में उन्होंने असम, तमिलनाडु, पंजाब व गुजरात में कई रूपों में मनाए जा रहे त्योहार पर विभिन्न समुदायों को उनकी भाषाओं में बधाई दी।

उन्होंने अपने पंजाबी व अंग्रेजी में किए गए पोस्ट में कहा, "मेरी प्रार्थना है कि यह विशेष त्योहार हमारे समाज को खुशी व समृद्धि से परिपूर्ण करे। लोहड़ी मुबारक।"

उन्होंने अपने हिंदी ट्वीट में कहा, "मकर संक्राति के अवसर पर लोगों को हार्दिक बधाई।"

मोदी ने अंग्रेजी व तमिल में अपनी पोस्ट में कहा, "मेरे तमिल मित्रों को पोंगल की बधाई। यह त्योहार हर किसी के जीवन में खुशी, सौहार्द व अच्छा स्वास्थ्य लाए।"

मोदी ने अंग्रेजी व असमिया में ट्वीट किया, "माघ बिहू मुबारक। मेरी कामना है कि यह त्योहार भाईचारे के बंधन को मजबूत करे और हमारे समाज में प्रसन्नता व समृद्धि लाए।"

मोदी ने अपने अंग्रेजी व गुजराती में किए ट्वीट में कहा, "गुजरात के लोगों को उत्तरायण की बधाई।"



इस खबर को शेयर करें


Comments