Breaking News

प्रधानमंत्री मोदी का मप्र प्रवास शनिवार को

राष्ट्रीय            Jun 23, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय प्रवास पर शनिवार को मध्य प्रदेश आ रहे हैं। मोदी इस प्रवास के दौरान राजगढ़ और इंदौर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। आधिकारिक तौर पर शुक्रवार को दी गई जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 जून को पूर्वान्ह 10.50 बजे नई दिल्ली से वायुमार्ग से रवाना होकर दोपहर 12.10 बजे भोपाल विमानतल पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री भोपाल विमानतल से दोपहर 12.15 बजे रवाना होकर मोहनपुरा डेम हेलीपेड, राजगढ़ पहुंचेंगे। 

मोदी दोपहर एक बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगें। प्रधानमंत्री दोपहर एक से दो बजे तक मोहनपुरा वृहद सिचाई परियोजना के लोकार्पण समारोह में शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 2.15 बजे मोहनुपरा से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर अपरान्ह 3.15 बजे इंदौर विमानतल पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री इंदौर विमानतल से रवाना होकर नेहरू स्टेडियम पहुंचेंगे।

प्रधानमंत्री अपरान्ह 3.45 बजे से शाम 5.15 बजे तक स्वच्छ-सर्वेक्षण-2018 पुरस्कार समारोह में शामिल होंगे तथा विभिन्न शहरी विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। वे इंदौर विमानतल से शाम 5.50 बजे नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। 

प्रधानमंत्री के प्रवास के मद्देनजर भोपाल, इंदौर और राजगढ़ में पुलिस बल की तैनाती की गई है।



इस खबर को शेयर करें


Comments