Breaking News

श्री श्री रविशंकर ने मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली से मुलाकात की

राष्ट्रीय            Nov 17, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

राम मंदिर विवाद सुलझाने में जुटे आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने अपने लखनऊ दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के मुख्यालय पहुंचकर मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली से मुलाकात की। इस मौके पर रविशंकर ने कहा कि दिलों से निकले फैसलों की मान्यता सदियों तक बनी रहती है। रविशंक व फिरंगी के बीच अयोध्या मसले पर करीब आधा घंटे बातचीत हुई। मुलाकात के बाद बाहर आए श्री श्री ने पत्रकारों से कहा कि बातचीत के जरिए हर समस्या का समाधान हो सकता है।

उन्होंने कहा, "अदालत के फैसले दो मजहबों के दिलों को नहीं जोड़ सकते।"

रविशंकर के मुताबिक, "दिलों से निकलने वाले फैसलों की मान्यता सदियों तक रहती हैं। इस विवाद पर फिलहाल उनके पास कोई एजेंडा नहीं है। लेकिन सभी लोगों से बात कर कुछ समय में आपसी समझौते के प्रयास से कोई बड़ा निष्कर्ष निकलने की उम्मीद है।"

इस दौरान मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि इस बैठक में देश के दो बड़े समुदायों को एक-दूसरे के करीब लाने पर चर्चा हुई।

उन्होंने कहा कि मुल्क में मौजूदा हालातों के मुताबिक यह जरूरी है कि हिंदू-मुसलमान अपने आपसी विवादों को आपस में ही बैठकर दूर करें। उन्होंने मुल्क को शांति व तरक्की की राह पर ले जाने की बात भी कही।

महली ने कहा कि दोनों समुदायों के धर्मगुरु अगर मिलते रहेंगे तो दूरियां भी कम होंगी।



इस खबर को शेयर करें


Comments