Breaking News

प्रेरक पहल: सागर का स्वर्णकार समाज नहीं कराएगा मृत्युभोज, पत्रकार चैतन्य सोनी के घर से होगी शुरूआत

राष्ट्रीय            May 12, 2019


मल्हार मीडिया ब्यूरो सागर।
मध्यप्रदेश के सागर जिले के स्वर्णकार समाज ने मृत्युभोज प्रथा को बंद करने का निर्णय लिया है। इस प्रेरक पहल शुरू हो रही है मोहन नगर वार्ड निवासी रामदास सोनी (मम्मा)  और पत्रकार चैतन्य सोनी के घर से। समाज द्वारा निर्णय लिया गया है कि अब परिवार में किसी के भी दिवंगत होने पर मृत्युभोज के बजाय केवल पुष्पांजलि और श्रद्धांजलि सभा आयोजित होगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वर्णकार समाज ने समाज के अंदर मृत्युभोज जैसी प्रथा को बंद करने का निर्णय लिया है।

शुरुआत सागर मोहन नगर वार्ड निवासी रामदास सोनी (मम्मा) के परिवार से की जा रही है।

यह निर्णय सर्व स्वर्णकार समाज के प्रदेश अध्यक्ष एवं महापौर अभय दरे, अयोध्यावासी स्वर्णकार समाज सागर के मुखिया भगवानदास सोनी, सर्व स्वर्णकार समाज के जिला अध्यक्ष माखन सोनी सहित समाज संगठन के वरिष्ठ सदस्यों की।

मौजूदगी में लिया गया है। समाज के सभी परिवारों को मृत्युभोज बंद करने के लिए समाज लगातार बैठक आयोजित करेगा।

ज्ञातव्य है कि श्री रामदास सोनी की धर्मपत्नी एवं पत्रकार चैतन्य सोनी की माँ श्रीमती उमादेवी सोनी का विगत 6 मई की निधन हो गया था। 17 मई को अब केवल श्रद्धांजलि सभा आयोजित होगी



इस खबर को शेयर करें


Comments