Breaking News

ब्राम्हण वर्सेस आल:हितेश बाजपेयी

राजनीति            Apr 19, 2018


मल्हार मीडिया।

मध्यप्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी रहे और वर्तमान में आपूर्ती निगम के अध्यक्ष  हितेश बाजपेयी ने बढ़ते वर्ग संघर्ष और सवर्ण समाज में आती असुरक्षा की भावना पर चिंता जताई है। इसका असर राजीतिक हलकों में क्या होगा ये बाद की बात है फिलहाल पढ़िये फेसबुक पर उनकी लिखी टिप्पणी यहां जस की तस

ब्राम्हण वर्सेस आल

अचानक "राजीनीति" को नया रंग लेते देख रहा हूँ...ऐसा नहीं है कि "सवर्ण-समाज" आर्थिक और व्यावसायिक चुनौतियों से नहीं गुजर रहा है ....राज्य की अवधारणा "अन्त्योदय" की है...पर कहीं न कहीं इस समाज के नागरिकों में "असुरक्षा" का भाव बहुत तेज़ी से आ रहा है जो कि ठीक नहीं है...

कुछ करने की जरूरत है...यदि यह "भाव" ठीक है तो उन्हें मदद और सहिष्णुता की नज़र से देखा जाना चाहिए और विचार होना चाहिए और यदि सभी सुद्धिजनों को यह अनावश्यक लगता है जिससे मैं हालांकि सहमत नहीं हूँ, तो शायद "संवाद" की जरूरत है ...अन्यथा "जातिवाद" के जहर से गुजरती इस राजनीती के प्रभाव में पड़कर समाज के युवा कहीं भटक न जाएँ.....

आज के "राजनैतिक-माहौल" में आवश्यक है कि हम ब्राम्हण-समाज को भी साथ लेकर चलें,युवाओं को मार्गदर्शन दें, जो चुनौतियां समाज के "विपन्न-अक्षम" युवा सामना कर रहें हैं उन्हें मदद करें जिससे वे "भटकावे' में न आयें :

अतः "अक्षय-तृतीया" के पुनीत अवसर पर राजगढ़ में "विप्र-समाज" के बीच

 

 



इस खबर को शेयर करें


Comments