Breaking News

कांग्रेसी वित्त मंत्रियों की चिट्ठी से जीएसटी की खामियां बेनकाब - चिदंबरम

राजनीति            Nov 10, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस-शासित राज्यों के वित्त मंत्रियों की लिखी चिट्ठी से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के डिजायन और कार्यान्वयन में संरचनात्मक खामियों का खुलासा हुआ है।

उन्होंने कहा, "कांग्रेसी वित्त मंत्रियों ने जीएसटी परिषद की बैठक में इसके बदलाव के लिए जोर डाला है।"

ट्वीट्स की एक श्रृंखला में उन्होंने कहा कि इस पत्र से गुवाहाटी में होने वाली जीएसटी बैठक का एजेंडा तैयार हुआ है और इस बैठक में जीएसटी दरों में बदलाव की उम्मीद है।

उन्होंने कहा, "आतंकित सरकार के पास बदलाव की मांग स्वीकार करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है। गुजरात चुनावों को धन्यवाद कि उसने सरकार को जीएसटी की खामियों पर विपक्ष और विशेषज्ञों की बात सुनने को मजबूर किया।"

चिदंबरम ने कहा कि सरकार ने जीएसटी बिल पर राज्य सभा में चर्चा और मतदान से परहेज किया। अब ने सार्वजनिक मंच पर या जीएसटी परिषद में इस पर चर्चा से परहेज नहीं कर सकते।



इस खबर को शेयर करें


Comments