Breaking News

मोदी की विचारधारा दलितों का सम्मान नहीं करती - राहुल

राजनीति            Apr 06, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक 'दमनकारी विचारधारा' से आते हैं, जो कभी दलितों या बी.आर.आंबेडकर का सम्मान नहीं कर सकती। राहुल ने आंबेडकर प्रतिमा को तोड़े जाने की तस्वीरें संलग्न करते हुए ट्वीट किया, "मोदीजी, आप जिस दमनकारी विचारधारा से आते हैं, वह कभी दलितों या बाबासाहेब का सम्मान नहीं कर सकती। भाजपा/आरएसएस की विचारधारा द्वारा बाबासाहेब के सम्मान के कुछ उदाहरण।"

उन्होंने मोदी के ट्वीट को भी संलग्न किया, जिसमें मोदी ने कहा था, "हमारी सरकार ने बाबासाहेब को जितना सम्मान दिया है, उतना किसी भी दूसरी सरकार ने नहीं दिया।"

सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर देश भर में दलितों की नाराजगी के बीच मोदी ने बुधवार को कांग्रेस पर बी.आर.आंबेडकर के नाम पर राजनीति करने को लेकर हमला बोला।

मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने आंबेडकर को उनकी सही जगह दी है और उनकी स्मृति में परियोजनाओं को पूरा किया है। इन परियोजनाओं की पूर्ववर्ती सरकार ने उपेक्षा की थी।



इस खबर को शेयर करें


Comments