राहुल का प्रधानमंत्री मोदी पर किसानों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप

राजनीति            Dec 07, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किसानों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मोदी ने कृषि ऋण माफ नहीं किया और उनकी फसलों की उचित कीमत भी नहीं दी। राहुल ने एक ट्वीट में कहा, "न ही आपने कृषि ऋण माफ किए हैं, और न ही किसानों को उनकी फसलों की उचित कीमत दिलाई है। किसानों को फसल बीमा राशि भी नहीं मिली और न ही आपने पानी के लिए ट्यूबवेल का इंतजाम किया।"

कांग्रेस नेता ने पूछा, "गब्बर सिंह टैक्स (वस्तु एवं सेवा कर) भी किसानों पर मार है। उनकी भूमि छीनकर आपने किसानों को बेरोजगार कर दिया है। प्रधानमंत्री साहब कृपया बताईए कि आप किसानों के साथ सौतेला व्यवहार क्यों कर रहे हैं?"

राहुल ने गुजरात विधानसभा चुनाव होने तक हर रोज एक सवाल पूछे जाने की अपनी रणनीति के तहत यह कहा।

इससे पहले राहुल गांधी बेरोजगारी, महिलाओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा और बच्चों में कुपोषण आदि को लेकर सवाल कर चुके हैं।



इस खबर को शेयर करें


Comments