आजमखान की मुश्किलें बढ़ीं, ईडी ने दर्ज किया मनी लांड्रिंग का केस

राजनीति            Aug 01, 2019


मल्हार मीडिया ब्यूरो।
उत्तरप्रदेश के रामपुर से सपा सांसद आजम खान की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय ने उनके खिलाफ मनी लॉड्रिंग का केस दर्ज किया है। यह मामला जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा करने के आरोप में दर्ज किया गया है।

आरोप है कि सपा सांसद ने जौहर विश्वविद्यालय की आड़ में जमीनों पर अवैध कब्जा कर बेनामी संपत्ति अर्जित की। इस मामले में तमाम तरह के नकद लेन-देन होने की जानकारी मिली है। प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में एक हफ्ते पहले रामपुर जिला प्रशासन और पुलिस से सभी मामलों का ब्योरा मांगा था। दस्तावेजों के अध्ययन और जिला प्रशासन से मिली रिपोर्ट के आधार पर ईडी ने मुख्यालय से हरी झंडी मिलने के बाद मनी लॉड्रिंग के तहत केस दर्ज किया है।

समाजवादी पार्टी नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान को समर्थकों के साथ गुरुवार को पुलिस लाइन्स में हिरासत में रखा गया है। गिरफ्तारी के बाद तमाम समर्थकों को खेमपुर भेजा गया, अस्थायी जेल भेजने का प्लान बदला।

उधर, गिरफ्तारी देने वाले समर्थक अब्दुल्ला आजम के समर्थन और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। उधर, समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव को मुरादाबाद में टोल प्लाजा के पास समर्थकों के साथ गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही, सपा विधायक पिंकी यादव और पूर्व विधायक समरपाल यादव को भी टोल प्लाजा से गिरफ्तार किया गया।

इससे पहले, गुरुवार को समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां के बेटे अब्दुल्ला को पुलिस ने हिरासत में लिया गया। अब्दुल्ला को जौहर यूनिवर्सिटी में तलाशी के दौरान हिरासत में लिया गया था।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments