Breaking News

सागर के 20 शिक्षक एवं शिक्षिकायें निलंबित

राज्य            Sep 12, 2017


मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश के सागर /जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र सागर ने बताया कि सागर जिले की विभिन्न शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में निरीक्षण में पाई गई अनियमितताऐं एवं सी.एम. हेल्पलाईन में प्राप्त षिकायत की जांच के आधार पर 20 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को निलंबित किया गया है ।

निलंबित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं में प्राथमिक शाला खैजरा राहतगढ़ के सहायक अध्यापक श्री रूपकिशोर मिश्रा, प्राथमिक शाला पथरिया गौड़ खुरई के सहायक अध्यापक श्री कमल सिंह गौड़, प्राथमिक शाला हांसुआ बीना की सहायक अध्यापक श्रीमती शलत खान, तथा सहायक अध्यापक श्री ब्रिजभान सिंह ठाकुर, प्राथमिक शाला कर्रापुर बालक छा़त्रावास कर्रापुर की सहायक अध्यापक (वार्डन) श्रीमती नीलम विश्वकर्मा, माध्यमिक शाला भीलोन के अध्यापक श्री शिवशंकर तिवारी, प्राथमिक शाला हड़कारी खुरई के सहायक अध्यापक श्री शिवभानू सिंह ठाकुर, नरयावली बालक छात्रावास की सहायक अध्यापक (वार्डन) श्रीमती हीरा जैन, माध्यमिक शाला कन्या काकागंज सागर के उ0श्रे0शिक्षक श्री डी.के. सोनी, माध्यमिक शाला बालक काकागंज सागर के उ0श्रे0 शिक्षक श्री के.सी. चौरहा, उ0मा0 विद्यालय देवरी के जनशिक्षक श्री अशोक कुमार पटेल, प्राथमिक शाला टिकरिया देवरी के तत्कालीन प्र0अ0 श्रीमती मृदुला पचौरी तथा सहायक अध्यापक श्रीमती राधा राय, शासकीय प्राथमिक शाला सिरोजा के प्रधानाध्यापक श्री रामनाथ चढ़ार, प्राथमिक शाला हनौता खुरई के सहायक शिक्षक श्री रामेश्वर प्रसाद सेन, प्राथमिक शाला कंदला रहली के सहायक शिक्षक श्री दिनेश साहू, प्राथमिक शाला मढैया माफी मालथौन के सहायक अध्यापक श्री पुरूषोत्तम विश्वकर्मा, प्राथमिक शाला बेरखेरी बण्डा के सहायक शिक्षक श्री जोधन प्रसाद अहिरवार, माध्यमिक शाला कुसमी देवरी की प्रभारी प्रधानाध्यापक श्रीमती उमादेवी दुबे तथा प्राथमिक शाला अनंतपुरा देवरी की सहायक अध्यापक श्रीमती अनीता सोनी शामिल है ।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments