Breaking News

दो दिनों में जमा हुए 59 नामांकन पत्र

राज्य            Nov 03, 2018


मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव-2018 की अधिसूचना जारी होने के बाद से आज शाम 6 बजे तक प्राप्त जानकारी अनुसार 3 नवम्बर को प्रदेश में 41 नामांकन पत्र जमा हुए हैं।

शुक्रवार 2 नवम्बर को 18 एवं शनिवार 3 नवम्बर को 41, इस प्रकार दो दिनों में कुल 59 नामांकन पत्र जमा किये गये हैं।

छब्बीस जिलों में 2 एवं 3 नवम्बर को नामांकन पत्र दाखिल किये गये हैं। इनमें से देवास जिले में सात, रीवा में पांच, इंदौर में चार, छिन्दवाड़ा, विदिशा, मुरैना, गुना और सिवनी में तीन-तीन, भोपाल, धार, होशंगाबाद, उज्जैन, ग्वालियर, अशोकनगर, सागर, सतना, सीधी और बालाघाट में दो-दो, रतलाम, बड़वानी, नरसिंहपुर, बैतूल, आगर-मालवा, दमोह, हरदा तथा सिंगरौली जिले में एक-एक नामांकन पत्र जमा हुए हैं।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments