मुख्यमंत्री ने कौशल रथ "स्किल ऑन व्हील" को दिखाई हरी झंडी

राज्य            Aug 05, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी में आयोजित स्व-रोजगार मेला में कौशल रथ 'स्किल ऑन व्हील' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ गाँव-गाँव जाकर युवाओं को स्किल उन्नयन के लिये केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देगा। इस मौके पर केन्द्रीय कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री श्री अनंत कुमार हेगड़े भी उपस्थित थे।

श्री हेगड़े ने भोपाल में कौशल रथ के संचालन के लिये बनाये गये मॉनीटरिंग कक्ष का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को स्किल्ड करना सरकार की प्राथमिकता है। श्री हेगड़े ने कहा कि युवाओं को कौशल संबंधी मार्गदर्शन देने कौशल मिशन से जोड़ने के लिये कौशल रथ चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार का सपना है कि सभी नौजवानों को रोजगार के अवसर मिले। रथ में पर्याप्त मात्रा में योजनाओं से संबंधित पेम्पलेट, पुस्तिकाएँ और ऑडियो-वीडियो उपलब्ध रहेंगे। रथ में उपस्थित काउंसलर युवाओं को प्रशिक्षण के लिये पंजीकृत भी करेंगे। मुख्य लक्ष्य वे हैं जो बारहवीं से पहले पढ़ाई छोड़ चुके हैं, बारहवीं या कॉलेज की पढ़ाई के बाद बेरोजगार हैं और कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र। इस दौरान मध्यप्रदेश रोजगार निर्माण बोर्ड के अध्यक्ष श्री हेमन्त देशमुख उपस्थित थे।



इस खबर को शेयर करें


Comments