अपराधियों को संरक्षण देने वाले बचेंगे नहीं:कमलनाथ

राज्य            Feb 26, 2019


मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि मासूम श्रेयांस-प्रियांश के हत्यारों को जब तक सजा नहीं मिलेगी, मैं चैन से नहीं बैठूंगा। उन्होंने कहा कि मासूम बच्चों के परिवार को न्याय दिलाना उनकी जिम्मेदारी है, जिसे वे पूरी करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस निर्मम हत्याकांड के अपराधियों को जहाँ से भी और जिसने भी संरक्षण दिया है, उसे छोड़ा नहीं जाएगा। चाहे वह कितना ही बड़ा क्यों न हो।

श्री नाथ ने मासूमों के पिता श्री बृजेश रावत को आश्वस्त किया कि उनके परिवार पर जो दु:ख का पहाड़ टूटा है, उसकी भरपाई तो नहीं हो सकती लेकिन फॉस्ट ट्रेक न्यायालय के जरिए इस पूरे मामले की सुनवाई कर अपराधियों को फाँसी की सजा मिले, इसका पूरा प्रयास सरकार करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दु:खद घटना को राजनीति का विषय कभी नहीं बनाना चाहूँगा। मेरा एक ही मकसद है, मासूम श्रेयांश और प्रियांश के परिवार को न्याय दिलाना और उसी मकसद को लेकर में काम करूंगा।



इस खबर को शेयर करें


Comments