13 जुलाई को इंदौर में होगा माइन्स एण्ड मिनरल्स पर आधारित चौथा नेशनल कॉन्क्लेव

राज्य            Jul 11, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय खनन मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर 13 जुलाई को इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में चौथे नेशनल कॉन्क्लेव ऑन माइन्स एण्ड मिनरल्स का शुभारंभ करेंगे। कॉन्क्लेव का शुभारंभ पूर्वान्ह 9.50 बजे होगा। नेशनल कॉन्क्लेव में देश के प्रमुख खनिज सम्पदा वाले 22 राज्यों के प्रतिनिधि मण्डल भी भाग लेंगे।

कॉन्क्लेव में मिनरल ब्लॉक्स की आक्शन संबंधी उपयोगी जानकारी प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदर्शित की जायेगी। कॉन्क्लेव के आयोजन का मूल उद्देश्य देश में खनन के क्षेत्र में पारदर्शिता सुनिश्चित करते हुए बाधाओं का निराकरण करवाना है। इस अवसर पर केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

प्रमुख सचिव, खनिज श्री नीरज मण्डलोई ने यह जानकारी देते हुए बताया कि खनन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पहला कॉन्क्लेव रायपुर में 4-5 जुलाई, 2016 को, दूसरा कॉन्क्लेव नई दिल्ली में 15 फरवरी, 2017 को और तीसरा कॉन्क्लेव नई दिल्ली में 20 मार्च, 2018 को आयोजित किया गया था।



इस खबर को शेयर करें


Comments