मप्र - 5 माह में 6 लाख भूमिहीनों को मिले भूखंड के पट्टे

राज्य            May 20, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

मध्यप्रदेश में आवासहीनों को भूखंड उपलब्ध कराने के लिए चलाए जा रहे भूखंड अधिकार अभियान के तहत इस वर्ष जनवरी से अब तक लगभग छह लाख लोगों को पट्टे वितरित किए गए हैं। आधिकारिक तौर पर रविवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, राज्य में चल रहे भूखंड अधिकार अभियान में 18 मई तक 32 लाख 48 हजार से अधिक भूमिहीनों को आवास के लिए भूखंड दिए जा चुके हैं।

इस अभियान के अंतर्गत एक जनवरी, 2018 के पहले 26 लाख 64 हजार 610 और एक जनवरी, 2018 के बाद पात्र भूमिहीन व्यक्तियों को 5,83,466 भूखंड के पट्टे आवास के लिए वितरित किए जा चुके हैं।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, राज्य शासन द्वारा यह भी निर्णय लिया गया है कि यदि किसी व्यक्ति ने 31 दिसंबर, 2014 के पहले निवास और अन्य कार्य के लिए भवन का निर्माण कर लिया है, तो वह जमीन उसे आवंटित कर दी जाएगी। इस संबंध में अधिनियमों में जरूरी संशोधन किए जा चुके हैं।



इस खबर को शेयर करें


Comments