मप्र - यूनियन कार्बाइड मूर्ति के समक्ष भोपाल गैस पीड़ितों ने मानव श्रृंखला बनाई

राज्य            Jan 10, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

भोपाल में 33 वर्ष पहले हुए गैस हादसे के प्रभावितों में कई ऐसे हैं, जिन्हें आज तक न्यायपूर्ण मुआवजा नहीं मिला है। 5.25 लाख गैस पीड़ितों ने न्यायपूर्ण मुआवजे की मांग को लेकर बुधवार को भोपाल गैस पीड़ित संघर्ष सहयोग समिति के बैनर तले यूनियन कार्बाइड मूर्ति के समक्ष मानव श्रृंखला बनाई। गैस पीड़ित शहजाद एवं उर्मिला का कहना है कि 33 वर्ष बाद भी भाजपा सरकार गंभीर रूप से बीमार गैस पीड़ितों को सड़क की लड़ाई लड़ने पर मजबूर कर रही है।

उनका कहना है कि 5.25 लाख गैस पीड़ितों में दो लाख गैस पीड़ित गंभीर रूप से बीमार हैं, जिन्हें तत्काल मुआवजे की जरूरत है।

गैस पीड़ित संघर्ष सहयोग समिति की संयोजक साधना कार्णिक ने कहा, "वर्ष 2012 में गठित मंत्री समूह ने कुल 5,74,376 गैस पीड़ितों में से 48,694 को ही मुआवजा दिया, जिसमें 5000 मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये, स्थाई क्षति के 5000 पीड़ितों को पांच लाख रुपये, कैंसर, किडनी पीड़ित तीन हजार लोगों को दो-दो लाख रुपये तथा अस्थाई क्षति के 35,000 पीड़ितों को एक-एक लाख रुपये दिए गए।"

इस मौके पर भोपाल सहयोग ट्रस्ट और आरंभ संस्था के सहयोग से 100 गैस पीड़ितों को चश्में वितरित किए गए।



इस खबर को शेयर करें


Comments