Breaking News

मप्र - गर्मियों में पेयजल आपूर्ति के व्यवस्थित प्रबंध करें:मुख्यमंत्री

राज्य            Mar 12, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिये हैं कि गर्मियों में पेयजल आपूर्ति के व्यवस्थित प्रबंध करें। आवश्यकता अनुसार पेयजल परिवहन भी किया जाये। विकास कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें और समय-सीमा में कार्य पूर्ण होना सुनिश्चित करें।श्री चौहान आज यहां प्रगति ऑनलाइन कार्यक्रम के तहत बड़ी परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्य सचिव बी.पी. सिंह भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री  ने उच्च शिक्षा गुणवत्ता सुधार योजना के तहत निर्माणाधीन महाविद्यालय भवनों की समीक्षा करते हुये कहा कि इन महाविद्यालयों को उत्कृष्ट बनाने की कार्य योजना बनायें।

इस अवसर पर बताया गया कि 41 महाविद्यालयों के भवनों के निर्माण का कार्य चल रहा है। साथ ही, 9 महाविद्यालयों का कार्य भी शीघ्र प्रारंभ किया जा रहा है। बालाघाट जिले में देवसर्रा ग्रामीण समूह पेयजल योजना आगामी अप्रैल माह तक पूर्ण हो जायेगी। पॉलीटेक्निक महाविद्यालय भवनों के स्वीकृत 68 भवनों में से 56 भवन पूरे हो गये हैं। पेंच डायवर्सन बांध का निर्माण कार्य पूरा हो गया है।

इस मौके पर नगरीय विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट इन्दौर, अमृत योजना बैतूल, प्रधानमंत्री आवास योजना रीवा की प्रगति की समीक्षा की गई। जानकारी दी कि प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना के तहत आगामी जून माह तक 21 जिलों में काम पूरा हो जायेगा। रतलाम बाजना-कुशलगढ़ रोड तथा वाजिदपुरा-शाढ़ोरा-नईसराय रोड के निर्माण कार्य आगामी अगस्त माह तक पूरे हो जायेंगे। इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा विभाग अंतर्गत सुपर स्पेशलिटी ब्लाक योजना की समीक्षा भी गई। बैठक में संबंधित विभागों के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।



इस खबर को शेयर करें


Comments