मध्यप्रदेश में जल्द की जायेगी संस्कृत शिक्षकों की भर्ती

राज्य            Nov 29, 2017


मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश के स्कूलों में शीघ्र ही संस्कृत विषय के शिक्षकों की भर्ती की जायेगी। प्रदेश में 34 हजार संविदा शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन जारी करने की कार्यवाही की जा रही है।

स्कूलों में संस्कृत को वैकल्पिक विषय के रूप में पढ़ाया जायेगा। तकनीकी शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार), स्कूल शिक्षा एवं श्रम राज्य मंत्री दीपक जोशी ने यह बात राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान में आयोजित राष्ट्रीय ज्योतिष कार्यशाला में कही। कार्यशाला का विषय 'ज्योतिष शास्त्र की वैज्ञानिकता एवं वर्तमान समय में प्रासंगिकता' था।

श्री जोशी ने कहा कि संस्कृत संस्थान, भोपाल को तक्षशिला के रूप में विकसित करें। उन्होंने कहा कि आनंद की अनुभूति अध्यात्म के बिना नहीं हो सकती। श्री जोशी ने कहा कि ज्योतिष विधा के संरक्षण और प्रसार की जरूरत है। उन्होंने कहा कि संस्कृत के कारण ही भारत विश्व गुरू बना।

लखनऊ संस्कृत संस्थान के प्रो. मदन मोहन पाठक ने कहा कि ज्योतिष की प्रासंगिकता पहले भी थी, आज भी है और भविष्य में भी रहेगी। उन्होंने कहा कि ज्योतिष शास्त्र पूरी तरह से वैज्ञानिक है। संस्थान के प्राचार्य प्रो. एम चन्द्रशेखरन ने कहा कि संस्थान को तक्षशिला के रूप में विकसित करने के लिये हर संभव प्रयास किये जायेंगे। कार्यशाला का आयोजन महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के सहयोग से किया गया।

 


Tags:

राजनीति-तर्क-या-अच्छाई-से-नहीं-चलती ayodhya judiciary-troubled

इस खबर को शेयर करें


Comments