Breaking News

इंदौर में स्कूल बस और ट्रक की टक्कर, 4 बच्चों और ड्राईवर की मौत

राज्य            Jan 05, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो इंदौर।
मध्यप्रदेश के इंदौर के बिचौली मर्दाना बायपास पर एक ट्रक ने स्कूल बस को टक्कर मार दी। इस घटना में स्कूल के 4 बच्चों की मौत हो गई। हादसे में बस ड्राइवर की भी मौत हो गई है। बस दिल्ली पब्लिक स्कूल की थी।

ट्रक ने बस को सामने से टक्कर मारी। बताया जा रहा है कि स्कूल बस का स्टेयरिंग फेल हो गया था और उस दौरान उसकी गति काफी तेज थी। प्रदेश के गृह व परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने 24 घंटे में इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे पर दुख जताया है। इस हादसे में जो बच्‍चे काल का शिकार बन गए उनके नाम श्रुति लुधियानी, स्‍वस्तिक पंड्या, कृति अग्रवाल और हरप्रीत कौर पता चले हैं। वहीं चालक का नाम कुमार राहुल बताया गया है।

टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घायल बच्चों को बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था लेकिन यहां 4 बच्चों ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद बॉम्बे हॉस्पिटल पहुंचे एसपी क्राइम ब्रांच मनोज राय ने इसकी पुष्टि की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूल छूटने के बाद बस बच्चों को छोड़ने स्कूल से रवाना हुई थी। उसी दौरान बिचौली मर्दाना बायपास पर ओवर ब्रिज के पास लोडेड ट्रक ने स्कूल बस को सामने से टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी स्कूल बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही बस के चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में कई बच्चे घायल हुए। घायल बच्चों का फिलहाल बॉम्बे हॉस्पिटल में इलाज जारी है। दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद कई अभिभावक बॉम्बे हॉस्पिटल पहुंच गए हैं।

घटना के बाद कमिश्नर संजय दुबे, एडीजी अजय शर्मा, डीआईजी सहित कई पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी बॉम्बे हॉस्पिटल पहुंच गए।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments