मध्य प्रदेश के अध्यापक मांगो को लेकर भोपाल में एकत्रित हुए

राज्य            Oct 15, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

मध्य प्रदेश के अध्यापक सातवें वेतनमान सहित शिक्षा विभाग में संविलियन किए जाने की मांग को लेकर रविवार को राजधानी के भेल दशहरा मैदान में एकत्रित हुए। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने पूर्व में किए वादे पूरे नहीं किए तो उन्हें गंभीर नतीजे भुगतने होंगे। अध्यापकों का आरोप है कि उनका बीते 20 वर्षो से लगातार शोषण किया जा रहा है। राज्य सरकार उन्हें आश्वासन देती रही, मगर उन्हें पूरा नहीं किया गया।

अध्यापकों का कहना है कि वे पढ़ाते विद्यालयों में है और पंचायत विभाग के अधीन हैं, उनका शिक्षा विभाग में संविलियन किया जाना चाहिए।

अध्यापकों ने कहा कि उन्हें जनवरी, 2016 से सातवें वेतनमान का लाभ देने का सरकार ने वादा किया, वह अभी तक पूरा नहीं हुआ। इसके अलावा बीमा योजना का लाभ, अनुकंपा नियुक्ति का लाभ दिए जाने की मांग को लेकर पूरे राज्य से अध्यापक भोपाल में जमा हुए हैं।

आंदोलनकारियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने उनकी मांगें पूरी नहीं की तो उन्हें गंभीर नतीजे भुगतने पड़ सकते हैं।



इस खबर को शेयर करें


Comments