Breaking News

महाराष्ट्र से एक करोड़ चुराकर भाग रहे नेपाली गिरोह के तीन मेंबर खंडवा में गिरफ्तार

राज्य            Jun 18, 2018


खंडवा से संजय चौबे।
महाराष्ट्र के पुणे में व्यापारी के घर से लगभग 1 करोड़ रूपये की चोरी कर नेपाल भागने की जुगत में लगे नेपाली चोरों को पकड़ने में मध्यप्रदेश के खंडवा जीआरपी एवं आरपीएफ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

महाराष्ट्र पुलिस की सूचना पर आरोपियों की धरपकड़ में लगी जीआरपी एवं आरपीएफ की संयुक्त टीमों ने महाराष्ट्र से मिल रही लोकेशनों के आधार पर चोरों को पकडऩे की योजना बनाई जिसमें वह सफल रहे। पकड़े गए आरोपियों के पास से 9 लाख 12 हजार रूपय नगद, ज्वेलरी, आई फोन और विदेशी करंसी बरामद की गई है।

सभी आरोपी नेपाल के रहने वाले बताये जा रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जीआरपी को महाराष्ट्र के पुणे की पुलिस से सूचना प्राप्त हुई किनेपाली चोर काशी एक्सप्रेस से नेपाल भागने वाले हैं। जिनके स्केच खंडवा पुलिस के पास पहुंचा दिये गए थे।

काशी ट्रेन में आरोपियों के नहीं मिलने पर तुरंत रेलवे पुलिस ने टीम गठित कर नए सिरे से इन आरोपियों की खोज शुरू की। पुलिस ने खंडवा से इटारसी के बीच सर्चिंग अभियान चलाकर हजारों यात्रियों के बीच बड़ी मशक्कत के बाद तीन आरोपियों को हरदा स्टेशन के आगे निकल रही ट्रेन में धरदबोचा।

मुख्य आरोपी अभी फरार है। लेकिन घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपी जिसमें गोविंद पिता कालू परिहार निवासी लम्की जिला केपरी नेपाल, दूसरा आरोपी निरपे 28 वर्ष निवासी सेन नेपाल, तीसरा आरोपी पदम पिता शेर बहादुर 20 वर्ष को रेलवे पुलिस ने पकड़ा है।

रेलवे पुलिस के भोलासिंह बिसेन ने बताया कि 7 आरोपी थे जिसमें तीन आरोपी पकड़े गये हैं। इन आरोपियों का रिकॉर्ड पता किया जा रहा है, सभी आरोपी नेपाली हैं।

यह लोगों के घरों में काम करते हैं, पहले लोगों का दिल जीतते हैं और जब लोग इन पर विश्वास करने लगते हैं तो यह घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं।

थाना निगड़ी के प्रभारी अवतारे के नेतृत्व में टीम भी खंडवा पहुंच गईै। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। चार आरोपी अभी फरार है। उनकी पूछताछ की जाएगी और बाकी की रकम और रुपए कहां है इसकी भी पूछताछ की जा रही है।

जीआरपी के मुताबिक आरोपियों पर पुणे पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है, अन्य मामलों की भी जांच की जा रही है। आरोपियों को माननीय न्यायाधीश श्रीमती रेखा चंद्रवशी के न्यायालय में पेश किया गया जहां से न्यायालय के आदेश पर आरोपियों को मय माल के महाराष्ट्र से आई पुलिस टीम को सौंप दिया गया। ये टीम उनको लेकर महाराष्ट्र रवाना हो गई।
इनकी रही सराहनीय भूमिका

महाराष्ट्र से मिल रहे निर्देशों के आधार पर नेपाली चोरों को पकड़ने में डीएस कौरव, आरएस गुर्जर, रोहिताश कुमार, भोलासिंह बिसेन, जयप्रकाश यादव, अजय सिंह, कमलेश सिंह कीं महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments