भोपाल रेल प्रदर्शनी में दिखी विकास यात्रा

राज्य            Apr 16, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार से शुरू हुई तीन दिवसीय रेल प्रदर्शनी भारतीय रेलवे की विकास यात्रा की गवाही दे रही है। इस प्रदर्शनी में भाप से चलने वाले इंजन से लेकर आने वाले समय की बुलेट ट्रेन को भी दर्शाया गया है। रेलवे द्वारा 63वें रेल सप्ताह समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ रविवार को रेलवे बोर्ड अश्विनी लोहानी ने किया। इस प्रदर्शनी में सेल्फी पॉइंट युवाओं के लिए खास आकर्षण का केंद्र बने। वही बच्चों ने 1853 में पहली बार चले स्टीम इंजन की झलकियों को जीवंत रूप में देखा।

इस प्रदर्शनी में भोपाल स्टेशन रीडेवलपमेंट का मॉडल भी आकर्षण का केंद्र बना। यह मॉडल भोपाल स्टेशन पर भविष्य में उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं को दर्शा रहा है।

प्रदर्शनी के पहले दिन बड़ी संख्या में बच्चों से लेकर बुजुर्गो तक का जमावड़ा रहा। छुट्टी के कारण भारी भीड़ रही और लोगों ने रेल की विकास यात्रा को समझा।



इस खबर को शेयर करें


Comments