Breaking News

अजीबोगरीब फर्जी 'भर्तीवाड़ा ' बीस हज़ार में बनें ब्यूरो चीफ

मीडिया            Mar 27, 2015


समीर शाही पत्रकारिता को बिजनेस बना चुके लोगो ने उसकी अस्मिता को सरे आम नीलाम करने में कोई कोर कसर नही छोड़ी है अब तो मीडिया में बाजीगरों की भीड़ सी उमड़ पड़ी है। पता चला है कि 'आईएनआई' (INI) नाम की कोई एजेंसी बीस हजार रुपए लेकर किसी को भी स्टेट ब्यूरो हेड बना दे रही है। इसका खुलासा उस न्यूज़ एजेंसी की ठगी के शिकार हुए एक व्यक्ति के मेल से हुआ है जिसमे उसने वाटसअप पर हुयी बातचीत का जिक्र भी किया है वाह भी स्क्रीन शूट के साथ मतलब की इस पर कुछ न कुछ भरोसा किया जा सकता है .भुक्तभोगी ने प्रामाणिक रूप से बताया है कि स्टेट लेवल का रिपोर्टर या ब्यूरो चीफ बनाने के लिए न्यूज़ एजेंसी ने सरेआम ठगी के लिए अजीबोगरीब फर्जी 'भर्तीवाड़ा ' खोल लिया है। वह उन पर मुंहजबानी चारे फेंक रही है, जो मीडिया को सिर्फ धन कमाने का माध्यम मान रहे हैं। लोग उससे ऐसा सबक लें तो दोष किसका! उस एजेंसी का नाम है - आईएनआई (INI)। वह चाहे किसी को भी चटपट रिपोर्टर बना देने के लिए इच्छुक व्यक्ति से उसके रिज्यूम के साथ पांच हजार से बीस हजार रुपए तक की मांग कर रही है। एजेंसी चलाने वाले धोखेबाज का कहना है कि रुपए का भुगतान कैश अथवा चेक से होते ही पत्रकार बनने के इच्छुक व्यक्ति की मीडिया में धमाकेदार इंट्री हो जाएगी और वह बन जाएगा स्टेट ब्यूरो चीफ।अपनी लिखित जानकारी में एक पत्रकार ने बताया है कि उसके भी मोबाइल नंबर पर कॉल करने के साथ ही मैसेज दिया गया कि एजेंसी के अकाउंट मैं पांच-से-बीस हजार रुपये तक डाल दो, तुरंत स्टेट ब्यूरो चीफ की मीडिया आईडी उसे भेज दी जाएगी। जब उसने बताया कि वह तो पहले से ही पुराना पत्रकार है, उससे भी रुपये लोगे तो फोन काट दिया गया। इसके बाद फोन कर बोला कि वह एक घंटे बाद दोबारा कॉल करेगा। दोबारा कॉल नहीं आई तो उसे फ़ोन किया गया लेकिन उसने रिसीव नहीं किया। उसके बाद भुक्तभोगी पत्रकार ने अपने एक दोस्त को उस कथित न्यूज एजेंसी का नंबर दिया। उसने जब बरेली ब्यूरो हेड बनने की इच्छा जताई तो उससे कहा गया कि बरेली तो पहले से ऑलरेडी हमारा बंदा तैनात हो चुका है। फिर भी रजिस्ट्रेशन फीस के बीस हजार रुपये तुरंत भेजो, तुम्हे ही बना देता हूं। वहां दो ब्यूरो हेड हो जाएंगे। मतलब की पैसा मिलता रहे तो ऐसे लोग बेझिझक पत्रकारिता की कब्र खोदते रहेंगे


इस खबर को शेयर करें


Comments