Breaking News

कोटा में 'चार बाई चार' के विज्ञापन के लिये व्यापारी को धमकाया गया (सुनें आॅडियो)

मीडिया            Sep 19, 2015


मल्हार मीडिया कुछ महीनों पहले एक आॅडियो सामने आया था जिसमें राजधानी के एक प्रतिष्ठित अखबार के होशंगाबाद एडीशन के संपादक जनसंपर्क अधिकारी को विज्ञापन को धमका रहे थे। अब दोबारा ऐसा ही आॅडियो राजस्थान के गुमानपुरा कोटा के एक व्यापारी ने भेजा है जिसे बकायदा खुद को नंबर बताने वाले अखबार का प्रतिनिधि महज इसलिये धमका रहा है कि उसने पत्रिका को विज्ञापन दे दिया और उस अखबार को नहीं दिया। नैतिकता का ढोल पीटने वाले मीडिया में ही सबसे ज्यादा परखच्चे नैतिकता के यहीं उड़ते हैं। नो नेगेटिव का मंत्र अपनाने वालों का एक नेगेटिव चेहरा ये भी है। जब व्यापारी ने यह कहा कि सर बजट इतना ही है प्रतिनिधि का कहना था पत्रिका के लिये बजट है हमारे लिये नहीं। ये पूरी बातचीत चार बाई चार के विज्ञापन के लिये हुई जो कि बतौर प्रमाण मल्हार मीडिया के पास मौजूद है। आॅडियो सुनने के लिये नीचे क्लिक करें [audio m4a="http://www.malhaarmedia.com/wp-content/uploads/2015/09/AUD-20150919-WA00011.m4a"][/audio]


इस खबर को शेयर करें


Comments