Breaking News

क्या पूछा था भूपेंद्र चौबे ने सनी लियाने से ऐसा, जिस पर बवाल हुआ?

मीडिया            Jan 26, 2016


journalist-manisha-pandeyमनीषा पांडे ''सन्नी लियोन के पूरे इंटरव्यू में सबसे ज्यादा अश्लील भूपेंद्र चौबे के सवाल हैं। Chaubey's questions were so disgusting and disgraceful and Sunny's answers were so graceful. You are a brave woman.' मनीषा की ये बात लगभग हर उस दर्शक की बात है जिसने सन्नी लियोन का सीएनएन आईबीएन पर प्रसारित इंटरव्यू देखा। बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने हाल ही में अंग्रेजी न्यूज चैनल सीएनएन आईबीएन को एक इंटरव्यू दिया जो सोशल साइट्स पर वायरल हो रहा है। इंटरव्यू के दैरान एंकर भूपेंद्र चौबे के सनी से पूछे कई भद्दे सवालों की जमकर बुराई की जा रही है। सनी के इस इंटरव्यू पर बॉलीवुड सितारों ने सनी के लिए समर्थन जताया और सनी को ट्वीट कर शाबाशी दी। इंटरव्यू के दैरान सनी ने एंकर के सभी सवालों का जवाब डटकर दिया। इस साक्षात्कार में पत्रकार ने सनी लियोनी से वो सारे सवाल पूछे जो आमतौर पर रूढ़िवादी लोग सनी से पूछे जाने की मांग करते रहते हैं। इंटरव्यू के दौरान सनी से पूछे गए कुछ सवालों पर एक नजर- आपने पास्ट में जो गलतियां की हैं उसे हटाना चाहेंगी (एडल्ट फिल्मों में काम)? पोर्न इंडस्ट्री में काम करने की वजह से आज आमिर खान जैसे सुपरस्टार आपके साथ काम नहीं करना चाहते। क्या आप अपनी इमेज से खुश नहीं हैं? क्या सनी लियोनी की वजह से इंडिया में पोर्न देखने का दर बढ़ा है? आपको नहीं लगता कि आप अपनी बॉडी कि वजह से ही सब कुछ हैं? ऐसी बातें सुनने को मिलती हैं कि आप सनी लियोनी की फिल्म देखेंगे और आपका नैतिक पतन हो जाएगा? क्या आपको पोर्न स्टार होने पर गर्व है? क्या आप सोचती हैं कि आप एक अभिनेत्री हैं? क्या आपको अभिनय आता है? क्या सोचती हैं कि आमिर खान आपके साथ काम करेंगे आपको बॉलीवुड में एक वैसी वाली आइटम लड़की के तौर देखा जाता है, आपको पता है? आप कहती हैं कि अपको अपने बीते कल पर कोई पछतावा नहीं है, आपको क्या लगता है कितने लोगों की ख्वाहिश पोर्न स्टार बनना होता है? सनी लियोनी की आने वाली फिल्‍म मस्तीजादे को लेकर एक टीवी चैनल में साक्षात्कार के लिए गई अभिनेत्री सनी लियोनी से ऐसे सवाल पूछे गए कि हड़कंप मच गया। पूरा सोशल मीडिया सनी लियोनी से पट गया। देखते ही देखते बॉलीवुड इडंस्ट्री की कई दिग्गज हस्तियां मैदान में कूद गईं और जमकर बयानबाजी हुई। उन्होंने करीब 20 मिनट के साक्षात्कार के दौरान इसी एक मुद्दे पर इतने सवाल पूछे क‌ि एक बार को सनी ‌लियोनी को कहना पड़ा, 'क्या मैं यहां से जा सकती हूं'। हालांकि सनी ने हर सवाल का जवाब दिया। सनी ने यहां उनको लेकर होनी वाली चर्चाओं से पहुंचने वाले दर्द को बयां किया। उन्होंने कहा वह भी इंसान हैं, उन्‍हें भी निराशा होती है। सनी ‌लियोनी के पति ने इस साक्षात्कार को 'अनप्रोफेशनल' करार देते हुए चैनल और पत्रकार पर अपमान का आरोप लगाया। वह मामले में अदालत जाने की भी सोच रहे हैं। यहां पर सनी लियोनी से उस राजनीतिक बयान के बारे में भी सवाल पूछा गया, जिसमें उनकी वजह से भारतीय संस्कृति का नाश होने की बात की गई थी। यह वीडियो देखने के बाद पूरा बॉलीवुड एक सुर में सनी के समर्थन में आग गया। फिल्म जगत की हस्तियों ने सनी लियोनी को समर्थन और साक्षात्कार करने वाले पत्रकार की खुली भर्त्सना की। बॉलीवुड सितारों के मुताबिक पत्रकार ने सनी लियोनी से लगातार ऐसे सवाल पूछे जिससे सनी लियोनी को उनके‌ पिछली जिंदगी को कुरेदा जाए। यही नहीं सनी लियोनी को उन्होंने मजबूर किया कि वह इंटव्यू छोड़कर चली जाएं। विद्या बालन, सुशांत सिंह राजपूत, आलिया भट्ट, ‌ऋषि कपूर समेत बड़े सितारों का मानना है कि सनी लियोनी को उनकी पुरानी जिंदगी के लिए इस तरह से सवाल जवाब नहीं करना चाहिए। सितारों ने कहा, 'वह अपनी पुरानी जिंदगी से उबरने की कोशिश कर रही हैं, ऐसे में जानबूझकर गड़े उखाड़ने का कोई तुक नहीं बनता।' सितारों ने साक्षात्कार करने वाले पत्रकार की कड़ी शब्दों में निंदा की है। वरिष्ठ पत्रकार और ब्लागर मनीषा पांडे के फेसबुक वॉल से


इस खबर को शेयर करें


Comments