Breaking News

चैनलों पर बिहार चुनाव राष्ट्रीय समस्या क्यों...?

मीडिया            Sep 04, 2015


संदीप नाईक बिहार के चुनाव कैसे राष्ट्रीय न्यूज बन जाते हैं, मुलायम ने अपना सपोर्ट वापिस लिया यह एक क्षेत्रीय दल की आपसी खबर है यह नेशनल टाइम पर लीड कैसे बन जाती है वो भी NDTV पर !!! क्या बिहार राष्ट्र है, और आपके चैनल्स में सिर्फ और सिर्फ उत्तर भारत के उजबक नेता ही है , क्या दक्षिण भारत , नार्थ ईस्ट कही गौण हो गया है या आप लोग भी इन राज्यों को भारत का हिस्सा नहीं मानते। क्या गड़बड़ झाला कर रखा है आप लोगों ने एक राज्य के चुनाव को देश की समस्या बना दिया है और पूरे देश को उपेक्षित कर दिया है । मित्र का कहना है कि करुणा निधि या जय ललिता आपके नेता जी से ज्यादा लोकप्रिय ही फिर वे क्यों नही है आपकी बहस में शामिल, केरल की बात नहीं ना शिलांग की। हद कर दी न्यूज के मामले में आप लोगों ने चैनल्स के धंधे में !!! कोई जवाब है ? Ravish Kumar Akhilesh Sharma कम से कम एनडीटीवी में तो ये नाइंसाफी मत करिये । संदीप नाईक के फेसबुक वॉल से


इस खबर को शेयर करें


Comments