Breaking News

जानिये फेसबुक के बारे में इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स,कैसे पहुंचें मार्क जुकरबर्ग के अकाउंट पर

मीडिया            Aug 22, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क फेसबुक हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में रच—बस गया है, लेकिन इसके बारे में ऎसे कई सारे फैक्ट्स हैं, जिन्हें आप अभी तक नहीं जानते होंगे। आइए जानते हैं फेसबुक के ऎसे ही इंटरेस्टिंग फैक्ट्स के बारे में... 1. अगर आप अपने फेसबुक url के आखिर में "4" जोड़कर एंटर करेंगे तो डायरेक्ट फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग के अकाउंट पर पहुंच जाएंगे। वहीं 5 जोड़ने पर फेसबुक के को-फाउंडर क्रिस ह्यूज का प्रोफाइल ओपन होगा। 2. 2007 में फेसबुक को रिडिजाइन करने से पहले फेसबुक का फर्स्ट फेस Al Pacino थे। वहीं फेसबुक का फेमस "Like" बटन पहले "Awesome" के नाम से लॉन्च करना निश्चित किया गया था। 3. फेसबुक का कलर ब्लू इसलिए रखा गया, क्योंकि इसके फाउंडर मार्क जूकरबर्ग लाल-हरे रंग की कलरब्लाइंडनेस से पीडित है। वे ब्लू कलर को सबसे अच्छी तरह देख पाते हैं। 4. फेसबुक पर हर रोज करीब 6,00,000 लाख बार हैकिंग की कोशिश की जाती है। 5. जिस साइट को आप विजिट करते हैं, तो आपके साइन आउट करने के बाद भी फेसबुक उसे ट्रैक करता है। 6. अगर कोई भी यूजर फेसबुक सिस्टम या सॉफ्टवेयर में कोई बग ढूंढ निकालता है तो उसे 500 डॉलर ईनाम में दिए जाते हैं। हालांकि इसके लिए कुछ शर्ते भी हैं। कोई भी शख्स किसी की पर्सनल इंफोर्मेशन डिसक्लोज नहीं कर सकता है। साभार पत्रिका


इस खबर को शेयर करें


Comments