Breaking News

पुलिस वाले ने की पत्रकार के सामने की शर्मनाक हरकत

मीडिया            Jul 25, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क यूं तो पुलिस की तानाशही और बदमिजाजियों के किस्से आम हैं लेकिन इस बार एक मामला ऐसा सामने आया जिसे शर्मनाक और हद दर्जे की छिछोरी हरकत कहा जायेगा। इस बार मामला केरल से है जहां एक पत्रकार के साथ अभद्रता करते हुए एक पुलिस वाले ने अपने पैंट की जिप खोल दी और उसकी ये हरकत कैमरे में कैद हो गई। मामला तब सामने आया जब एक केबल ऑपरेटर ने लोकल मीडिया पर इसकी तस्वीरे जारी कर दी। बाद में इसे केरल के जाने-माने मीडिया हाउस मातृभूमि ने भी लोगों तक पहुंचाया। केरल के पत्रकार मोहम्मद रफी ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि उन्होंने पुलिस वालों पर लगे एक हारास्मेंट के आरोप को उजागर किया। रफी ने बताया कि उन्होंने एक ऐसे मामले की रिकॉर्डिंग कर ली थी जिसमें पुलिस वाले एक एक्सीडेंट के बाद मामले से जुड़े एक व्यक्ति को पीट रहे थे और उसके कपड़े भी फाड़ दिए थे। पत्रकार के पास इस घटना का विडियो फुटेज था, तभी पत्रकार के साथ बदतमीजी करते हुए एक पुलिस वाले ने ये शर्मनाक हरकत की। साभार समाचार4मीडिया


इस खबर को शेयर करें


Comments