Breaking News

बजरंगी के रियल चांद नवाब ने बच्चे को पीटा,वीडियो वायरल (देखें)

मीडिया            Aug 04, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क पाकिस्तानी पत्रकार चांद नवाब एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। चांद नवाब का एक और वीडियो वायरल हो गया है। इसमें वे कैमरे के सामने आने वाले एक बच्चे को थप्पड मारते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो को काफी लोग देख चुके हैं। https://www.youtube.com/watch?v=oTxMgJUogXU गौरतलब है कि फिल्म बजरंगी भाईजान में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने चांद नवाब नाम के पत्रकार का किरदार अदा किया था। तब पाकिस्तानी पत्रकार चांद नवाब सुर्खियौं में आ गए थे। इससे पहले पत्रकार चांद नवाब का एक वीडियो यूट्यूब पर खूब पसंद किया जिसमें वे ईद के मौके पर घर लौट रहे लोगों पर रिपोर्टिंग कर रहे थे। अब नए वीडियो में रिपोर्टिंग करते समय चांद नवाब के सामने एक बच्चा आ जाता है। नवाब उस बच्चे पर झल्लाते हैं और एक थप्पड रसीद कर देते हैं। इस वीडियो में चांद नवाब वोटरों एवं राजनीतिक दलों के बारे में ब्यौरा दे रहे हैं, तभी उनके सामने एक बच्चा आ जाता है। यह वीडियो 3 अगस्त को यूट्यूब पर अपलोड किया गया। यह वीडियो नेट पर काफी लोकप्रिय हो गया है।


इस खबर को शेयर करें


Comments