बस्तर आईजी एक पत्रकार को खुले आम नक्सली बता रहा है

मीडिया            Sep 17, 2016


कमल शुक्ला। रमन सिंह जी, बस्तर में आदिवासियों का फर्जी सरेंडर करा कर आपने जनता का काफी पैसा लुटाया है। अब आपका बस्तर आईजी एक पत्रकार को खुले आम नक्सली बता रहा है। आप बताइए इस नक्सली प्रभात सिंह पर ईनाम कितना है। आपकी जानकारी के लिये बता दूं कि प्रभात सिंह उन्ही पत्रकारों में शामिल रहे हैं , जो आपके निवास पर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग करने आये थे। तब आपने वादा किया था कि आप पत्रकारों पर और अत्याचार नहीं होने देंगे , पर यह क्या है महोदय ?? आप ईनाम की घोषणा करें। मैं प्रभात को आत्मसमर्पण के लिए तैयार कर लूंगा। वैसे आपके मूर्ख पुलिसिये और भारी खर्च कर तैयार "अग्नि " के गुंडे अभी भी दंतेवाडा से जगदलपुर के रास्ते में सभी गाड़ियों की भारी खोज बिन कर रहे हैं , उन्हें आराम करने के लिए कहें , प्रभात रायपुर पहुँचने वाला है। फेसबुक वाल से।


इस खबर को शेयर करें


Comments